सन् 1957 में यह विद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्य प्रतिनिधि सभा, लखनऊ उत्तर प्रदेश को लीज पर दिया गया वर्तमान में यही संस्था विद्यालय की मुख्य स्वामिनी है |
वर्तमान में विद्यालय में प्रधानाचार्य के अतिरिक्त 30 अध्यापक, सह अध्यापक, कर्मचारी एवं पीटीए शिक्षक हैं |
विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर तक कला विज्ञान तथा वाणिज्य वर्गो की शिक्षा का समुचित व्यवस्था है। 24 कक्षों का विशाल भवन, खेलकूद के लिए विशाल प्रांगण, आधुनिक उपकरणों तथा साज-सज्जा से युक्त भूगोल भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषयों की प्रयोगशाला, भव्य पुस्तकालय एवं वाचनालय, विभिन्न विषयों के अध्यापन हेतु प्रथक-कक्ष, भव्य सभा कक्ष, विस्तृत एवं सुरम्य क्रीडा स्थल सुनिर्मित प्रांगण इस संस्था की अपनी शोभा है।
श्री अनुज कुमार
प्रबंधक - महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज, गोविंदपुरी मोदीनगर
डॉ० अंशु सिंह
प्रधानाचार्या-महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज,गोविंदपुरी मोदीनगर
आज की शिक्षा प्रणाली में पुरानी शिक्षा पद्धत्ति शामिल हैं, जिनमें नीति और दशकों पुरानी विधियां शामिल हैं, जो स्कूलों को योग्यता-आधारित मॉडल में जाने से रोकता है।
इस समस्या के समाधान में शामिल हैं: