महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज, गोविंदपुरी मोदीनगर, की वैबसाइट www.maharishidayanandintercollegegovindpuri.in आप सबके समक्ष प्रस्तुत करते हुए अत्यन्त हर्ष की अनुभूति हो रही है| विद्यालय तथा उससे संबंधित बहुत से विभागीय नियमों का ज्ञान अभिभावकों को होना आवश्यक है, जिससे वे अपने बच्चों को प्रेरित करें कि विद्यालय नियमों का वह पूरी तरह पालन करते हुए नित नूतन सफलताओं की ओर अग्रसर हो |
सभी छात्र अपनी कक्षाओं में प्रारंभ से ही अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी मेहनत और परिश्रम से करें जिससे हमारे छात्र जनपद में ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपना स्थान बनाए और विद्यालय के आसपास के वातावरण को भी पूर्ण हरा भरा बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें |
इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय वेबसाइट पब्लिश की गई है तथा इसमें यथासंभव सभी आवश्यक नियमों, उप नियमों एवं जरूरी सूचनाओं का समावेश किया गया है |विद्यालय की Website www.maharishidayanandintercollegegovindpuri.in एक ऐसा दर्पण है जिसमें विद्यालय की समस्त गतिविधियाँ विशेषकर छात्रों के कार्य-कलाप एवं उपलब्धियाँ प्रतिबिम्बित होती है। यह विद्यार्थियों की उत्कृष्ट सृजनात्मकता का एक परिचय है।
मैं अपनी ओर से सभी को आश्वस्त करती हूं कि मैं पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ विद्यालय का सर्वांगीण विकास करने का अथक प्रयास करूँगी | इसके साथ ही छात्रों के शिक्षण एवं अनुशासन को उच्च स्तर पर ले जाने का अथक प्रयास करूँगी | अतः मैं क्षेत्रवासियों से भी इस विद्यालय के संपूर्ण विकास एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा करती हूँ | प्रशासनिक, गैर प्रशासनिक, कार्यालय कर्मचारियों एवं समस्त शिक्षकों से पूर्ण सहयोग की मनोकामना करती हूं |
इति शुभम !
डॉ० अंशु सिंह
प्रधानाचार्य - महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज, गोविंदपुरी मोदीनगर